रेलवे का लोहा चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
भिलाई, 09 सितंबर (आरएनएस)। भिलाई में इन दिनों लोहा चोर गिरोह सक्रिय है। रेलवे का लोहा चोरी करके कबाडिय़ों द्वारा उसे बाजार में बेचकर जमकर कमाई की जा रही है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में न्यू खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट रोड क्षेत्र में घटी एक घटना में एक ट्रक रेलवे का लोहा एवं वाहनों की कटी बाडी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गोडाउन से छापामारी कर ट्रक जब्त की गई। रेलवे के लोहा चोरी का कार्य लंबे अर्से से भिलाई क्षेत्र में जारी है। तथाकथित कबाड़ी द्वारा एक ट्रक लोहा न्यू खुर्सीपार में उच्च राजनीतिक एप्रोच लगाकर बिना किसी कार्रवाई के छुड़ा लिया। उक्त घटना पुलिस अधीक्षक दुर्ग के संज्ञान में आते ही उन्होंने थाना प्रभारी भूषण एक्का को जांच कमेटी बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में ये जनचर्चा है कि कबाडिय़ों की पहुंच के चलते रेलवे का लोहा चोरी कर जहां रेलवे की आर्थिक क्षति की जा रही है।