युवक युवती परिचय सम्मेलन में मंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल
राजनांदगांव, 31 दिसम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को राजनांदगांव साहू सदन में आयोजित युवक युवती परिचय समम्मेल में सामाजिक गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए धन संग्रह के एक नए गुर बताए। उन्होने कहा कि धान कि मिंजाई के बाद कोठार से उसे लाने के पूर्व नापने के दौरान ‘रामÓ कहकर जो काठा नापा जाता है उस धान को पुन: अपने घर के कोठियों में ले जाने के बजाय ‘कर्मा कोठीÓ बना कर जमा करें। गांव-गांव में इस तरह से कर्मा कोठी का जो निर्माण होगा, उस धान की राशि से सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज के गरीब तबकों के बच्चों की शिक्षा सेे लेकर उनके शादी ब्याह में मदद किया जा सकता है। मंत्री श्री साहू ने सामाजिक कार्यक्रमों में धन का अपव्यय न हो इस पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोशिश ये होनी चाहिए कि प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए संग्रहित धन राशि का कुछ हिस्सा समाज के गरीब बच्चों की मदद के लिए सुरक्षित रखें।
छत्तीसगढ़ में पहली बार लोक निर्माण, गृह जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनने के बाद ताम्रध्वज साहू का रविवार को पहली बार राजनांदगांव जिला आगमन हुआ। इस दौरान रामदरबार के पास साहू युवा प्रकोष्ठ के महेंद्र साहू शैलेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू की टीम द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया। राजनांदगांव में सर्वप्रथम मंत्री श्री साहू ने शहीद उदय मुदलियार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया पश्चात डोंगरगढ़ पहुंचकर मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किए। स्टेट स्कूल में 64 वे राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा के समापन में भी शरीक हुए पश्चात जिला साहू संघ द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए