March 25, 2019
ट्रक में लगी आग, चपेट में आया ड्राइवर, मौत
भिलार्ई, 25 मार्च (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग 6 के समीप रायपुर-भिलाई मार्ग के कुम्हारी इलाके के पास हाई वे पर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। सड़क के किनारे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। घटना आज सुबह हुई। आग बड़ी ही तेजी से फैली। ट्रक का ड्रायवर खुद को बचा पता या ट्रक की आग को बुझा पाता तब तक उसका केबिन भी जल गया। बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में आने की वजह से ड्रायवर की भी मौत हो गई। ईधर घटना स्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीमें पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही हैं।