डीएमएफ के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करें : कलेक्टर

राजनांदगांव, 15 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत स्वीकृत किए गये कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर भीम सिंह आज 15 जनवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला खनिज न्यास निधि राजनांदगांव के द्वारा स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों को स्वीकृत किए गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में खनिज न्यास निधि के आगामी कार्य योजना के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत चंदन कुमार, आयुक्त नगर निगम अश्वनी देवांगन, डिप्टी कलेक्टर जीआर मरकाम एवं जिला खनिज अधिकारी चंद्रशेखर भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था को शासन की विशेष प्राथमिकता बताते हुए पेयजल व्यवस्था से संबंधित स्वीकृत सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रामटेके को दिए। जिससे की ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीणों को पेयजल संबंधि किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने बताया कि जिला खनिज न्यास निधि की 60 प्रतिशत राशि पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषि आदि विशेष प्राथमिकता वाले कार्यों में खर्च किया जाना है। इसके अलावा शेष 40 प्रतिशत राशि अधोसंरचना एवं सिंचाई आदि के कार्यों में खर्च किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि से विभागवार स्वीकृत किए गये कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले के छात्रावास एवं आश्रमों के शौचालयों में टाईल्स लगाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इसके प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीध्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। सिंह ने डीएमएफ अंतर्गत खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मड़ौदा में खाद्य गोदाम निर्माण, डब्ल्यूबीएम रोड, मिडिल स्कूल भवन निर्माण, अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लाताकाड़ों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्माण, अरजकुंड एवं कोरचाटोला में खाद्य गोदाम निर्माण, जादूटोला, केकतीटोला एवं माहुदमचांदूर में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »