July 18, 2018
चेकिंग के दौरान दो कारो से 70 किलोग्राम गांजा बरामद
कांकेर,18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा के मचांदुर नाका से आज पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे चेकिंग के दौरान 2 अलग-अलग कार से लगभग 70 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक 2 अलग-अलग कार में तस्कर ओडिशा से सागर गांजा ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। गाड़ी नंबर केयूवी एमपी 04 सीयू 6475 व सफेद गाड़ी नंबर रंग एमपी 04 सीके 6333 से कुल लगभग 70 किलो गांजा बरामद किया। दोनों कारों में कुल 7 लोग बैठे थे जिन्हें पुलिस ने गरफ्तार कर लिया है । पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।