May 29, 2019
महिला की मौत की सुलझी गुत्थी, पति ही निकला हत्यारा
भिलाई, 29 मई (आरएनएस)। फ ौजी नगर के नाले में जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। हत्या के बाद लाश को ठिकाने में शामिल मृतका के भतीजे के बयान के बाद तय हो चुका है कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है। आरोपित ने घर की छत पर ही महिला की हत्या की थी। जांच के दौरान पुलिस को छत की दीवारों पर से खून के धब्बे और अन्य सबूत मिले हैं। पुलिस ने आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए मुहिम तेज कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह फौजी नगर नाले में एक महिला की कंबल में लिपटी लाश मिली थी। मृतका के गले पर रेतने का निशान था और चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी।