March 18, 2018
बस व कार भिडंत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को किया आग के हवाले
पत्थलगांव, 18 मार्च (आरएनएस)। रविवार सुबह बस और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में सामने बैठे दो लोगों को अधिक चोटें आई है, कार के पीछे बैठे तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। टक्कर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया। घटने के बाद घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज जारी है।