स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय का छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री

रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन में छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय और तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने निधन उल्लेख करते हुए स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय और तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कुशल प्रशासनिक दक्षता और क्षमता के धनी स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय का छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल के रुप में नवगठित राज्य के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान था। हर विषय की उन्हें गहरी जानकारी थी। स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय ने प्रथम राज्यपाल के रुप में अपनी मूल्यवान सेवाएं दीं। नवंबर 2000 से जून 2003 तक लगभग ढाई साल तक राज्य के संवैधानिक प्रमुख के रुप में उन्होंने इस प्रदेश को अपना प्रशासनिक नेतृत्व दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »