रायपुर, 12 दिसंबर  (आरएनएस)।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 24वीं कड़ी आज प्रसारित हुई। लोकवाणी को रायपुर के पुरानी बस्ती के लोगों ने बड़े ध्यान से सुना। लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने ‘‘नवा छत्तीसगढ़ और न्याय के तीन वर्ष को लेकर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लोगों से चर्चा की गई। अपने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम तो सिर्फ अपनी समाज की सेवा करने वाले कार्यकर्ता हैं आप सभी के सहयोग और मया से ही हमें नेतृत्व क्षमता मिलती है।
लोकवाणी मासिक वार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल की जनता से बातचीत के दौरान लेागों ने सफलता पूर्वक सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। आदिवासी अंचल के लोगों से चर्चा करते हुए बताया गया कि आदिवासियों के हक दिलाने सरकार लगातार काम कर रही है। नक्सल प्रभावित जिलों और आदिवासी अंचलों में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी संरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है। आदिवासियों पर जबरन थोपे गए अपराधिक प्रकरणों के जांच के लिए भी सरकार द्वारा कदम उठाये गये। आदिवासियों और किसानों के जमीन वापसी की कार्यवाही की गई । तंेदुपत्ता और वनोपज संग्रहण कर्ताओं को सुरक्षा प्रदान की गई है। इन अंचलों मे कुपोषण मुक्ति और स्वास्थ्य सेवा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आदिवासी अंचल के लोगों ने मुख्यमंत्री को आदिवासी संस्कृति और आवास को संरक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया ।  किसानों से चर्चा करते हुए बताया गया कि इन तीन सालों में किसान कल्याण की दिशा में कार्य करते हुए कर्ज माफी, सिंचाई सुविधा ,रियायती दर पर बिजली जैसे कई योजनाएं चलाई गई हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदीे के साथ ही सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् सब्सिडी का लाभ भी किसानों को दिया जा रहा है। सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना के द्वारा गांवों को मजबूत किया जा रहा है। है। पौनी-पसारी जैसे परंपरागत व्यवसाय और लोक परंपराओं को फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है। उद्योगांे ,मनरेगा, स्व-सहायता समूहों, वन प्रबंधन जैसे अनेक क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों निर्मित किए गए है। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के जरिए कमजोर तबकों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य योजनाओं के द्वारा पीड़ित मानवता को राहत दी जा रही  है। हाफ बिजली बिल, छोटे भूखण्डों की खरीदी-बिक्री, जमीन की गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत कमी, गरीबों को निःशुल्क बिजली आपूर्ति, राजीव आश्रय योजना जैसी योजनाआंें लाभ लोगों को दिया जा रहा है।