एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में पूर्व राज्यपाल बलराम दास जी टंडन को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर, 16 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व. बलराम दास टंडन जी को श्रध्दाजंली देने एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में संध्या 4 बजे श्रध्दाजंली सभा का आयोजन किया गया। संघ के समय से पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्व. बलराम दास जी टंडन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एकात्म परिसर में एकत्र होकर पुष्पांजली अर्पित कर तथा दो मिनट मौन धारण कर श्रध्दाजंली अर्पित की। जिला के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने उनको याद करते हुये कहा की इतने प्रमुख स्थान पर रहकर भी कैसे सहज और सरल रहा जा सकता है ये उनके जीवन से कार्यकर्ताओं को सीख लेनी चाहिए। श्रध्दाजंली सभा में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राजेश मूणत व प्रदेश के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, रायपुर उत्तर के विधायक एवं प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी, प्रदेश के उपाध्यक्ष सुनील सोनी आदि ने उनके साथ बिताये हुए पल को स्मरण करते हुए अपनी विनम्र श्रध्दाजंली अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बर्नाड रोड्रिक्स, नंदे साहू, पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, मोहन एन्टी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मिर्जा एजाज बेग, लोकेश कांवडिया, डॉ. सलीम राज, रामकृष्ण धीवर, कन्हैयालाल छुगानी, वर्धमान सुराना, जयंती पटेल,बिन्दु महेश्वरी, नवीन शर्मा, अनिता महानंद, मुकेश शर्मा, अकबर अली, ज्ञानचंद चौधरी, राजीव चक्रवर्ती, राजेश पाण्डेय, शैलेन्द्री परगनिहा, ई. मखमुर खान, अजय साहू, रितेश सहारे, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »