विद्यार्थियों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 28 बच्चे घायल

कोरबा 4 जनवरी (आरएनएस)। जिले के सभी स्कूलों में मड़ई मेला के अंतर्गत आयोजित हो रहे खेल महोत्सव की कड़ी में ग्राम रंजना से शामिल होने के लिए बांकीमोंगरा आये बच्चों से भरी एक पिकअप पलट गई। हादसे में 28 बच्चे चोटिल हुए हैं। घटना की खबर ने शिक्षा महकमे में खलबली मचा दी और अधिकारी दौड़े-भागे अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरूवार की शाम करीब 5:30 बजे बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत सुतर्रा मार्ग पर ग्राम शुक्लाखार के निकट घटित हुआ। बताया गया कि विकासखण्ड कटघोरा के अंतर्गत 17 संकुलों में 31 दिसंबर से 2 जनवरी के मध्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। 3 से 5 जनवरी के मध्य 4-4 संकुल का क्लब गठन का संकुल क्षेत्र में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके तहत रंजना संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूूलों के विद्यार्थियों का खेल महोत्सव बांकीमोंगरा में आज आयोजित था। इसमें शामिल होने के बाद रंजना क्षेत्र के 28 विद्यार्थी संकुल प्रभारी श्री जगत के नेतृत्व में वापस गांव-घर लौटने पिकअप क्रमांक-सीजी 12 एस 0903 में सवार हुए। बच्चों को लेकर चालक रवाना हुआ था कि शुक्लाखार के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गया। हादसे में जहां चालक लक्ष्य राम 25 वर्ष को सिर व कंधे में गंभीर चोट आई है वहीं पीछे डाला में सवार सभी 28 बच्चे घायल हो गए। हादसा होते ही इनमें चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने यहां पहुंचकर बच्चों को उठाया। सूचना बाद तत्काल पुलिस और 112 की टीम यहां पहुंची। घायल 21 बच्चों को बांकीमोंगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 बच्चों को गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा ले जाया गया। एक छात्रा की कलाई टूट गई है जिसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया है। इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी टी. उपाध्याय ने बताया कि घायल बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है एवं उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। दूसरी ओर हादसे की खबर फैलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी दौड़े-भागे अस्पताल पहुंचे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »