निर्दलीय सदस्य विमल चोपड़ा ने महासमुंद जिले में पेंशन प्राप्त करने में हो रही कठिनाईयों का मुद्दा उठाया

रायपुर, 08 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरूवार को महासमुंद के निर्दलीय विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने बैंकों में पेंशनधारी हितग्रहियों को पेंशन राशि के भुगतान में होने वाली परेशानियों का मामला उठाया।
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला उठाते हुए विमल चोपड़ा ने कहा कि पेंशन की अधिकांश राशि हितग्राहियों के बैंक आने जाने में खर्च हो जाती है। डा. चोपड़ा ने समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू को जांच कराने की चुनौती देते हुए कहा कि किसी भी गांव में समय पर पेंशन नहीं दिया जाता। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि हर महीने के 7 तारीख को पेंशन जमा हो जाती है और अगर विधायक सदस्य जिस गांव के बारे में कहेंगे उसकी जांच कराई जाएगी तथा संबंधित दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। डा. चोपड़ा ने खड़सा गांव की जांच कराए जाने की मांग की, जिसे मंत्री ने स्वीकार किया।
डा. चोपड़ा ने यह भी कहा कि 191 ग्राम पंचायत में 80 बिजनेस करेस्पांडेंट काम करने का दावा सरकार कर रही है लेकिन वहां इंटरनेट नहीं है। इसलिए नकद भुगतान की व्यवस्था होनी चाहिए। बैंक में हितग्राहियों से उपेक्षा पूर्ण व्यवहार होता है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था की है। मंत्री रामशीला साहू ने कहा कि नकद भुगतान नहीं किया जा सकता है। बुजुर्गों को कोई असुविधा नहीं हो रही है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »