February 10, 2018
बजट में प्रावधान: अम्बेडकर अस्पताल में 100 अतिरिक्त स्टॉफ नर्सों की होगी भर्ती
रायपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अम्बेडकर अस्पताल में नर्सों की कमी से होने वाली मरीजों की परेशानियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने बजट में अम्बेडकर अस्पताल में 100 अतिरिक्त नर्सों की भर्ती करने की घोषणा की है। अम्बेडकर अस्पताल में नर्सों की कमी को दूर करने के लिए नर्सों की भर्ती की मांग उठते रही है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने बजट में अंबेडकर अस्पताल में 100 अतिरिक्त स्टॉफ नर्सों की भर्ती के लिए प्रावधान किया है।