ट्रक की चपेट में आई महिला के गर्भ से सड़क पर आ गिरा बच्चा, तीन की मौत
अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सरगवां स्थित शिवमंदिर के सामने ट्रक ने सोनोग्राफी कराकर लौट रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में घायल हुए महिला के पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर. नगर से लगे ग्राम सरगवां स्थित शिवमंदिर के सामने बुधवार की रात गन्ना लोड ट्रक ने पल्सर सवार युवक व उसकी गर्भवती पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पहिया पत्नी के पेट पर चढ़ जाने से गर्भ में पल रहा बच्चा सड़क पर आ गिरा। इससे महिला व उसके अजन्मे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर गंभीर रूप से घायल पति ने भी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे ने एक साथ तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को केरता स्थित शक्कर कारखाना से बरामद कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।