जहरीली शराब के सेवन से तीन की मौत
जशपुरनगर, 27 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत साही डांड़ के दरी टोला बस्ती में गणतंत्र दिवस के दिन हंडिया (जहरीली शराब) का कहर टूटा। इस शराब के सेवन से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 17 बीमार ग्रामीणों का बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत मुख्यालय साही डांड़ में ध्वजा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दोपहर तकरीबन 1 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दरी टोली के ग्रामीण घर पहुंच कर चावल से बने हुए शराब का जमकर सेवन किया। बताया जा रहा कि तकरीबन 2 घंटे के बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩे लगी।
सूचना पर गांव में तैनात स्वास्थ्य विभाग की एनएम मैरी पन्ना दरी टोली पहुंची। बगीचा में इलाज के दौरान कोरवा बंधन राम की मौत हो गई। चिकित्सकों ने जंगल राम और भादो राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए अंबिकापुर के लिए रेफर किया। अंबिकापुर ले जाने समय इन दोनों का बतौली के पास मौत हो गई।