May 7, 2019
अस्थमा पर हुआ शिविर संपन्न
जगदलुर, 07 मई (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय अस्थमा दिवस पर ग्राम पंचायत घाट धनोरा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं श्वसन तंत्र रोग निदान चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। यह शिविर सुबह 10 दोपहर से 2 बजे तक चला। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राकेश भार्गव ने देते हुए बताया कि इस शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए अस्थमा की रोकथाम के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ विजय गिरि गोस्वामी ने प्रदान की। शिविर में रक्त जांच सहित मूत्र परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध थी। इसके अलावा मरीजों को दवाएं मुफ्त में दी गई। शिविर में इस दौरान कई चिकित्सक उपस्थित रहे।