पारा 43 डिग्री पार, प्रदेश में अप्रैल माह में पड़ रही रिकार्ड तोड़ गर्मी
रायपुर, 28 अप्रैल (आरएनएस)। इस वर्ष रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। अप्रैल माह में पड़ रही गर्मी से जहां रायगढ़ में पारा 45 डिग्री पार हो चुका है वही राजधानी में बुधवार को पारा 43 डिग्री पार होते ही आवश्यक काम काज से ही लोग आवाजाही कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि इस स्कूल एवं महाविद्यालयों की परीक्षाएं भी चल रही हैं। विद्यार्थी वर्ग के साथ ही निजी कंपनी अथवा शासकीय सेवाओं में काम करने वाले लोग सुबह जल्दी ही अपने गंतव्य स्थानों में पहुंच रहे हैं। कूलरों की हवा भी बढ़ती गर्मी में लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। व्यापार व्यवसाय के सिलसिले में आने-जाने वाले लोग जहां रद्द ट्रेनों की कमी के चलते बसों अथवा टेक्सियों में सफर करने पर मजबूर हैं। दोपहर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आवाजाही करने वाले लोग त्वचा जलने की शिकायत को लेकर चर्म रोग विशेषज्ञों के पास सलाह लेने जा रहे हैं। शहर के चिकित्सकों ने बाहर काम-काज के सिलसिले में निकलने वाले लोगों से ठंडे पेय पदार्थों यथा लस्सी, मठा, कच्चे आम पना, गन्ना रस, तरबूज, खरबूज का सेवन करने के साथ ही अपने शरीर को स्कार्फ से ढंककर निकलने की सलाह दी है। साथ ही भोजन में सलाद एवं हरी सब्जियों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन कर ठंडा पानी पीने की अपील की है।