खदान में डूबी महिला का शव बरामद
रायपुर, 08 मई (आरएनएस)। धरसींवा थाना अंतर्गत सिलतरा के मुनगाडीह स्थित खदान में एक महिला की डुबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मंगलवार को शाम में डूबी थी, जिसका शव आज बरामद किया गया।
धरसींवा थाना प्रभारी नरेन्द्र बंछोर ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली की सिलतरा स्थित मूनगाडीह कालोनी में स्थित एक खदान में एक महिला कपड़ा धोने के दौरान फिसल कर पानी में डूब गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने कल देर शाम तक महिला शव का गोताखोर से तलाश कराया लेकिन अंधेरा होने के कारण शव बरामद नहीं किया जा सका। आज सुबह पुलिस फिर गोताखोर की टीम को खदान में उतारा और शव को बरामद किया। शव की शिनाख्ती कर ली गई है। मृतका की पहचान आशा बाई वर्मा पति रामसंजीवन वर्मा 33 वर्ष निवासी मूनगाडीह के रूप में की गई। थी। पुलिस ने बताया कि खदान के पत्थर में काई जमा हुआ है। संभवत: पैर फिसलने के कारण महिला पानी में गिरी होगी। चूंकि महिला को तैरना नही आता था इसलिए उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।