November 30, 2018
आयल टेंक में हुआ धमाका, एक मजदूर गम्भीर
राजनांदगांव, 30 नवंबर (आरएनएस)। जिले के सोमनी इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि सोमनी के पास पार्वती लुब्रिकेंट फैक्ट्री के आयल टैंक में धमाका हो गया। जिसके चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया है।