March 16, 2018
तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली बाइक सवार दंपत्ती की जान
जांजगीर-चांपा, 17 मार्च (आरएनएस)। तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ती की जान ले ली। आज सुबह 10.30 बजे बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी डभरा क्षेत्र के चुरतेली गांव से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी और ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था, जिसे डभरा पत्रकार डोल कुमार के सहयोग से पकड़ा गया। इधर, इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।