मालगाड़ी की चपेट में आकर 4 महिलाओं की मौत, एक गंभीर
दंतेवाड़ा , 10 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा शहर से सटे आवराभाठा रेलवेब्रिज में रविवार दोपहर करीब 12 बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर प्रकाश में आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोटवाली थाना क्षेत्र इलाके के ही आवराभाठा से गुजरती रेलवे ट्रेक पर बने ओव्हरब्रिज से ये महिलाएं प्रतिदिन की तरह रविवार को भी कामकाज के सिलसिले में पैदल पार कर रही थी। चूंकि ये पांचों महिलाएं ब्रिज के बीच वाले हिस्से में पहुंच चुकी थी इसी बीच अचानक मालगाड़ी को आते देख अचंभित हो गई और ट्रेक में गिर पड़ी जिससे चार महिलाओं की कटकर मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी महिलाएं समीपस्थ ग्राम कूपेड़ की रहने वाली है और ये कारली जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।