घूसखोर नोडल अधिकारी अविनाश खरे गिरफ्तार
रायपुर, 29 अप्रैल (आरएनएस)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को एक घूसखोर नोडल अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बिलासपुर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है। आरोपी सिटी स्कैन मशीन चलाने के नाम पर एक लाख रूपये रिश्वत मांगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल जायसवाल ने बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के सामने और पेंड्रा में सोनोग्राफी सेंटर में सिटी स्कैन मशीन चलाने की अनुमति देने की अर्जी लगाई गई थी। इसके एवज में नोडल अधिकारी अविनाश खरे ने एक लाख रुपए रिश्वत की मांगी थी जिसके लिए राहुल तैयार हो गया था। इसके बाद राहुल ने एक लाख रूपये में से 25 हजार रुपए आरोपी नोडल अधिकारी को दे चुका था। बाकी शेष राशि 75 हजार रूपये के लिए नोडल अधिकारी द्वारा राहुल पर दबाव बनाने लगा। राहुल द्वारा रिश्वत की बाकी रकम नहीं देने पर नोडल अधिकारी ने सोनोग्राफी सेंटर में विभिन्न प्रकार की खामियां बताकर नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद राहुल ने एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर एसीबी ने उसका सत्यापन कराया और ट्रैप का आयोजन किया। इसके बाद टीम ने दो राजपत्रित अधिकारियों के सामने नोडल अधिकारी अविनाश को प्रार्थी से रिश्वत की 50 हजार रुपए राशि को लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत में ली गई राशि को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के ड्डिखलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की गई है।