March 22, 2018
एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया रंगे हाथ गिरफ्तार
बेमेतरा, 22 मार्च (आरएनएस)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साजा पटवारी कार्यालय में दबिश देकर रिश्वत की मांग करने वाले को घुसखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साजा स्थित पटवारी कार्यालय़ में आज कन्हैया सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत महिदहि, पटवारी ह0नं0 05, तहसील साजा, जिला बेमेतरा को 5,000 रू0 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा ।