पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेयी को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 16 अगस्त (आरएनएस)।राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। श्रीमती पटेल ने शोक संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में स्वर्गीय श्री वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में देश को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाने में ऐतिहासिक योगदान दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष पूरी दृढ़ता के साथ रखा। श्री वाजपेयी भारतीय राजनीति के पितामह थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सफल परमाणु परीक्षण भी करवाया। वे एक महान वक्ता और संवेदनशील कवि थे। उनकी कविताएं वर्तमान और भावी पीढ़ी को हमेशा देश की सेवा करने की प्रेरणा देती रहेगी। उनके भाषण में ऐसा आकर्षण था कि समाज के सभी वर्गाें के लोग उन्हें सुनने के लिए दौड़ जाते थे और अत्यंत शांतिपूर्ण वातावरण में लोग उनका भाषण सुनते थे। स्वर्गीय श्री वाजपेयी का व्यक्तित्व और कृतित्व इतना विशाल था कि पक्ष और विपक्ष सभी उनका आदर करते थे। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और देशवासियों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »