मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी की भावना को आम शहरी ने आत्मसात किया-रजत बंसल
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। देश के चुनिंदा शहरों में रायपुर को स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए चयनित किया गया है। आम शहरी के सुझाव से ही विभिन्न योजनाओं को पूर्ण करने का कार्य जारी है। पद पर कौन है और किसका तबादला कहां हुआ है या कौन मंत्री है इस बात का प्रभाव योजनाओं पर नहीं पड़ा चाहिए। कार्य करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि उसका असर किसी के कार्यभार पदभार संभालने के बावजूद भी लगातार जारी रहे। स्वच्छता अभियान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी नारे को अब आम शहरी ने आत्मसात कर लिया है। उक्ताशय के विचार प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल ने व्यक्त किए। बंसल ने कहा कि धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी टीम वर्क है जिससे स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम की कमी नहीं है। जो भी स्वयं सेवी संस्था या व्यक्ति समूह कार्य करना चाहता है उसके लिए नगर निगम के द्वार हमेशा खुले हुए हैं। बंसल ने विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि शहर में अनेकों कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जारी है। जिनमें नगर निगम ने एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली, बहु मंजिला पार्किंग, जवाहर बाजार पार्किंग, व्यावसायिक परिसर का निर्माण, स्मार्ट पार्किंग तेलीबांधा तालाब का जैविक तरीके से शुद्धिकरण, बापू की कुटिया, वन रायपुर कार्ड एवं सिटी एप्प, स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट, ड्रोन आधारित शहरी संपत्तियों का प्रबंधन, सायकल ट्रेक, वाटर एटीएम, मोतीबाग का सौंदर्यीकरण, हैल्दी हार्ट ट्रैक, तालाबों का विकास कार्य, शास्त्री बाजार, नालंदा परिसर, नेकी की दीवार व नेकी की गाड़ी, नेताजी सुभाष स्टेडियम का निर्माण, अमृत मिशन, उद्यानों का सौंदर्यीकरण, बीएसयूपी परियोजना, हाउसिंग फॉर ऑल योजना, सेन्ट्रल लाईबे्ररी, स्विमिंग पुल के पास जिम सहित अनेकों ऐसे कार्य जारी हैं जो देश में रायपुर को एक नई पहचान देंगे।