स्व. वीसी शुक्ल को श्रद्धांजलि देने राधेश्याम भवन पहुंचे सीएम
रायपुर, 11 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पंडित वीसी शुक्ल की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने राधेश्याम भवन पहुंचे। यहां से वे सीधे मंत्रालय रवाना हो जाएंगे जहां विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 10 बजे भिलाई-3 निवास से प्रस्थान कर सुबह 10.40 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन पहुंचे। यहां सामान्य कामकाज निपटाने के बाद वे राधेश्याम भवन लाभांडी रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने राधेश्याम भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेताा स्व. विद्याचरण शुक्ला को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, कांग्रेस के विधायकगण आदि बड़ी संख्या में शामिल थे। दोपहर 12.15 बजे वे मंत्रालय अटल नगर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक वे मंत्रालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में व्यस्त रहेंगे। इसके पश्चात वे वापस मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन के लिए प्रस्थान करेंगे।