सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला बिजली सचिव का पदभार
नईदिल्ली,26 जुलाई (आरएनएस)। सुभाष चन्द्र गर्ग ने शुक्रवार को विद्युत मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक कार्य विभाग में सचिव के पद पर सेवारत थे। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1983 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं।
विद्युत सचिव का कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में गर्ग ने कहा कि वीआरएस के लिए आवेदन करने संबंधी उनके निर्णय का विद्युत सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि वह 18 जुलाई को ही इस बारे में उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा कर चुके हैं। विद्युत क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र के कार्य निष्पादन के बिना 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल नहीं होगा। इसलिए वह दक्षता में सुधार लाने, लागत में कमी लाने तथा विद्युत क्षेत्र की दशा को बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।
००