February 5, 2018
शिक्षाकर्मी और उनकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत
गरियाबंद , 03 फरवरी (आरएनएस)। गरियाबंद जिले के देवभोग में आगजनी की बड़ी खबर प्रकाश में आई है। यहां एक शिक्षाकर्मी की दो मासूम बेटी समेत जिंदा जलकर मौत हो गयी है। घटना गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड में टेमरा गांव की है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मौत का मातम पसर गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना गैस सिलेंडर हुये गैस के रिसाव के कारण घटित हुई है। हादसे में बुरी तरह पत्नी भी झुलस गयी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय सुधीर पात्र अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोये हुए थे, इसी दौरान अचानक घर में आग लग गयी।