आयुष्मान कार्ड से जिले के 26 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित, 38 करोड़ रूपये से अधिक का मिला नि:शुल्क इलाज

धमतरी, 31 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जून 2021 से 30 जून 2022 तक जिले के कुल 26 हजार 683 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया गया। इन हितग्राहियों को कुल 38 करोड़ 20 लाख 79 हजार 867 रूपये का नि:शुल्क इलाज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी राशनकार्डधारी हितग्राही और परिवारों को डॉ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल लक्षित आठ लाख 28 हजार 276 के विरूद्ध छ: लाख 16 हजार 656 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है। इस तरह धमतरी जिला 74.5 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। साथ ही लक्षित दो लाख 36 हजार 314 राशन कार्डधारी परिवारों के विरूद्ध इतने ही परिवारों के यहां न्यूनतम एक आयुष्मान कार्डधारी सदस्य है। याने कि शत-प्रतिशत परिवारों को योजना में शामिल कर धमतरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।
डॉ.तुर्रे ने योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने की अपील जिले के नागरिकों से की है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने में किसी तरह की कठिनाई अथवा समस्या होने पर निवारण के लिए हेल्पलाइन टोल फ्र ी नंबर 104 अथवा 14555 में किसी भी समय कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »