March 9, 2019
मुख्यमंत्री ने पाटन में पांच लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
रायपुर, 9 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन में पांच लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण किया साथ हीफाउंटेन का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे।