मुख्यमंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण

रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नये भवन का लोकार्पण किया। राजनांदगांव के पेण्ड्री में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण 112 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। इसका निर्माण दिसम्बर 2016 में शुरू किया गया था। उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव परिसर का विकास 372 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। इनमें से 112 करोड़ रूपए में मेडिकल कॉलेज का नया भवन बनाया गया है।
चार मंजिला मेडिकल कॉलेज भवन के भूतल पर एनाटॉमी विभाग, बायोकेमेस्ट्री, डीन कार्यालय एवं स्टॉफ कक्ष तथा प्रथम तल में लेक्चर हॉल, लाईब्रेरी एवं कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग संचालित होगा। द्वितीय तल में लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, पैथालॉजी विभाग, फोरेंसिंक मेडिसीन विभाग और तृतीय तल में लेक्चर हॉल, फ ार्माकोलॉजी एवं माइक्रोबायोलाजी विभाग बनाया गया है।
मेडिकल कॉलेज परिसर में ही छात्रावास भवन, कन्या छात्रावास, नर्स छात्रावास, पुरूष एवं महिला जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर छात्रावास तथा पुरूष एवं महिला इन्टर्न के लिए अलग-अलग छात्रावास निर्माणाधीन है। मेडिकल कॉलेज के साथ ही यहां 500 बिस्तरों का अस्पताल भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह, राजनांदगांव नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »