January 7, 2018
एक वारंटी नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर एक वारंटी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो पिछले दस सालों से फरार था।
बीजापुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि फरसेगढ़ थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम गट्टापल्ली के निकट जंगल में एक स्थाई वारंटी नक्सली मिच्चा लखमू पिता हिरिया उम्र 30 वर्ष साकिन गट्टापली थाना कुटरू पुलिस को दबोच लिया गया। लखमू पर थाना फरसेगढ़ के 4 मामलों में 04 स्थाई वांरट लंबित हैं।