March 27, 2018
जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने बनेगी छह महीने की कार्ययोजना : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 27 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार जनता को विभिन्न योजनाओं का तेजी से लाभ दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। हर जिले में अगले छह महीने की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक संख्या में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। डॉ. सिंह ने आज शाम लोक सुराज अभियान के तहत जिला मुख्यालय महासमुंद में आयोजित दो जिलों – गरियाबंद और महासमुंद की संयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आगामी छह माह की समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।