विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी

रायपुर, 26 अक्टूबर (आरएनएस)।  विधानसभा निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिले की शुरूआत भी हो गई। नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जगदीश मेहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-58 धमतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्री भागेश बैद और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-64 दुर्ग शहर के लिए श्री बृजेश कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्रदेश में द्वितीय चरण के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »