नक्सली घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने निवास में बुलाई आपात बैठक
रायपुर, 09 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंंतेवाड़ा जिले में आज अपरान्ह में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 4 जवानों समेत दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमाराम मंडावी होने की बड़ी घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में तत्काल आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य सचिव सुनील कुजूर, डीजीपी डीएम अवस्थी, नक्सल डीजी गिरधारी नायक, पीएस टू सीएम गौरव द्विवेदी, खुफिया चीफ संजय पिल्लै, सलाहकार विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग सहित कई अधिकारी मौजूद हैं।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिस समय दंतेवाड़ा नक्सली घटना की सूचना मिली उस समय वे एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इसके बाद तत्काल सभा को छोड़कर रायपुर के लिए रवाना हुए । इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने निवास में आपात बैठक रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए थे। मुख्यमंत्री जब तक अपने बंगले पहुंचते वहां कई पुलिस अधिकारी पहले ही पहुंच चुके थे। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी है। बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री घटना कैसे घटी, कहीं कोई चूक तो नहीं हुई , घटना के बाद के हालातों की भी जानकारी लेंगेे। इस दौरान वे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे सकते है।