January 3, 2021
खड़ी ट्रक से टकराईं बस
महासमुंद, 03 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में देर रात सड़क हादसा हुवा हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना साकरा थाना क्षेत्र के सांकरा पुल के पास शिवनाथ ट्रवेल्स की बस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे मेें बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं राहत की बात यह है कि किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक समेत चार लोगों को मामूली चोट आई। वहीं बस में बैठे सवारी पूरी तरह से सुरक्षित है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को सांकरा स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने सुरक्षित यात्रियों को दूसरे बस से भेज दिया गया है।
०००