ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 02 जून (आरएनएस)। सिलतरा स्थित घनकुन फैक्ट्री के पास मोटरसायकल सवार तीन युवकों ने दो ट्रक चालकों से मारपीट कर नगदी 9500 रूपए, मोबाईल, टार्च व लाईसेंस लूट लिए। प्रार्थी की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नीलकंठ कुमार साव पिता डेगलाल 24 वर्ष रावांभाठा में संधु गोल्ड केरियर के 14 चक्का ट्रक को चलाता है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजे 4518 मेंं आयरन गिट्टी लोड कर सिलतरा स्थित घनकुन फैक्ट्री पहुंचा था और गाड़ी को अनलोड करने के लिए फैक्ट्री के बाहर लाईन में खड़ी कर केबिन में सो गया। वहीं उसके पीछे लाईन में उसी के ट्रांसपोर्ट के दूसरी ट्रक क्रमांक सीज 04 केडब्लयू 1313 को खड़ी कर प्रार्थी के साथी चालक सुरेश कुमार शर्मा 24 वर्ष वह भी अपने ट्रक के केबिन में सो गया। तभी शुक्रवार 1 जून की रात्रि करीब पौने 2 बजे बाईक सवार तीन युवक आए और प्रार्थी के ट्रक के केबिन में घुसकर मारपीट करर नगदी 6 हजार, मोबाईल व टार्च लूट लिए। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के साथी सुरेश कुमार शर्मा के ट्रक में घुसकर उसके साथ भी मारपीट किए और नगदी 3500 रूपए व लाईसेंस लूट लिए।