रायपुर, 25 सितंबर  (आरएनएस) संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भी अनेक प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट रैंक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया है, मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।