August 24, 2018
सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
कोरबा, 24 अगस्त (आरएनएस)। जिला योजना एवं सांख्यिकी के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना विधानसभा क्षेत्र कटघोरा प्रभारी मंत्री मद से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रभारी मंत्री मद से नगर पालिका परिषद कटघोरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 कटघोरा के पूछपारा भोलू सारथी घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।