अम्बिकापुर 7 अप्रैल (आरएनएस)।मेडिकल काॅलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि मेडिकल काॅलेज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 7 अप्रैल की स्थिति में 78 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है।
कोविड19 वार्ड में 30 मरीज सिम्पटोमैटिक, 07 मरीज आइसीयू में, 09 मरीज को उच्च रक्तचाप, 07 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप, 10 मरीजों को मधुमेह तथा 15 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी.पल्स. एवं ऑक्सीजन सेचुरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।