July 12, 2019
नक्सलियों ने निर्माण की सीमेंट फें ककर मजदूरों को भगाया
दंतेवाड़ा, 12 जुलाई (आरएनएस)। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोखपाल ग्राम पंचायत के गोलापारा में नक्सलियों ने यहां चल रहे रिटेनिंग वाल के काम के लिए रखे 50 बोरी सीमेंट को खोलकर फेंक दिया। इसके अलावा मजदूरों के टेंट को भी तोड़ दिया। गोलापारा पहुंचविहीन गांव है यहां नाले में अभी हाल के दिनों में ही एक पुलिया बनाई गई है साथ ही मिट्टी की सड़क का काम भी हुआ है।
अब यहीं पर बारिश में बह रही सड़क को बचाने रिटेनिंग वाल का काम शुरू होना था जिसके लिए सीमेंट व बाकी समान ठेकेदार एकत्र कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक दो हथियार बंद व 20 से अधिक तीर-धनुषधारी महिला-पुरुष गोलापारा निर्माण स्थल पर पहुंचे थे जहां टेंट में कोई मजदूर नहीं मिला। जिसके बाद नक्सलियों ने यहां रखी सीमेंट की बोरियों को खोल सीमेंट फेंक दिए।