January 21, 2018
ओवरब्रिज का काम धीमी गति से चलने पर रहवासियों ने जताया आक्रोश
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से विधानसभा रोड में अनुपम नगर वाल्टेयर क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का काम धीमी गति से चल रहा है। आये दिन धूल का गुब्बार उठने से रहवासियों को अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विधानसभा रोड होने के कारण इस रोड से स्कूल बसों का बड़ी संख्या में आना जाना होता है।