सरोज पाण्डेय राज्यसभा की उम्मीदवार घोषित

रायपुर, 11 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ से भाजपा के लिए राज्य सभा के उम्मीदवार के नाम को लेकर पिछले सप्ताहभर से चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो गई। प्रदेश से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को भाजपा की उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की राज्यसभा सदस्य बनने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।
सूत्रों के अनुसार सरोज पांडेय, डॉ अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल बलूनी को भाजपा ने राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है। सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ कोटे की खाली हुई भाजपा की सीट पर राज्यसभा जाएगी। हालांकि राज्यसभा के लिए धरमलाल कौशिक का नाम सबसे आगे चल रहा था। श्री कौशिक ने कुछ दिन पहले ही विधानसभा सचिवालय से नामांकन फार्म भी खरीद लिया था। हालांकि बाद में ये भी खबर आई कि धरमलाल कौशिक ने वो नामांकन फार्म लौटाने की कोशिश की, लेकिन फार्म लौटाया नहीं जा सका। श्री कौशिक का नामांकन फार्म खरीदने की चर्चा प्रदेश में काफी चर्चा भी रही। विपक्षी दल के नेताओं ने इस मामले में काफी बयानबाजी भी की। लगता है विपक्षी दल के नेताओं की बयानबाजी का असर भी उनकी उम्मीदें पर भारी पड़ा है। हालांकि सरोज पांडेय की बात करें तो ये पहले से तय हो गया था कि सरोज पांडेय इस बार राज्यसभा जरूर जायेंगी, लेकिन उनके छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र दोनों में से एक जगह जाने को लेकर अटकलें लग रही थी, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वो छत्तीसगढ़ से भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार होंगी। राज्यसभा की सीटों के लिए देश भर में 23 मार्च को वोट डाला जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »