जनता के हृदय में बसा है भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल फू ल-बृजमोहन
रायपुर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता बृजमोहन हैं। उसे पता है कि अपने भाजपा संगठन और जनता के लिए क्या करना है। वह कार्यकर्ता अपने कामों और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहकर जनता की सेवा में निरंतर जुटा रहता है। यही वजह है कि समूचे क्षेत्र में आज हमारा चुनाव चिन्ह कमल फूल जनता के हृदय में बसा हुआ है। उन्होंने यह बात संतोषी नगर, संजय नगर,छत्तीसगढ़ नगर,टिकरापारा और मठपारा में आयोजित प्रमुख भजापा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कही। बैठक में चुनावी रणनीति और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई।
बृजमोहन ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विकास का क्रम निरंतर चल रहा है। जब जहां जैसी आवश्यकता होती है उस तरह के विकास के काम होते रहते है। हमारी भाजपा सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का भी लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।