तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत
महासमुंद, 09 दिसंबर (आरएनएस)। बागबाहरा से पिथौरा जा रही एक तेज रफ्तार बस कुम्हारीमुड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं २५ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। १३ यात्री की हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया।
तेंदूकोना थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि बागबाहरा से पिथौरा जाने वाली बस क्रमांक सीजी ०६ डी ९६२१ निर्धारित समय पर बागबाहरा बस स्टैंड से निकली थी। बस में २४-२५ यात्री सवार थे। तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारीमुड़ा मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं अन्य सवारी घायल हो गए। पूछताछ के दौरान पता चला कि बस को चालक तेज रफ्तार से चला रहा था। घटना के बाद से चालक मौके पर से फरार हो गया।