May 22, 2021
राजधानी रायपुर पहुची कोरोना वैक्सीन की 2 लाख से अधिक खेप
रायपुर, 22 मई (आरएनएस)। कोविशील्ड की 2 लाख डोज राजधानी पहुंच गई है। प्रदेश में अब 18+ वालों को वैक्सीनेशन में तेजी आएगी।
गौरतलब हो कि प्रदेश में 1 लाख से कम वैक्सीन बची हुई थी जिसकी कमी अब पूरी हो गई और अब वैक्सीन लगाने में तेजी आएगी। राज्य में वैक्सीनेशन अभियान पर संकट मंडरा रहा था। अब नई खेप पहुंचने से राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। गौरतलब हो कि 18-44 साल की कैटेगरी में अब तक 6 लाख 91 हज़ार 345 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।