दोपहर 12.30 बजे तक 72 सीटों पर 25.02 प्रतिशत मतदान
रायपुर, 20 नवंबर (आरएनएस)। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से जारी मतदान दोपहर 12.30 बजे तक की स्थिति में 25.02 प्रतिशत हो गया था।
निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 72 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से जबरदस्त मतदान हो रहा है। लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 12.30 बजे तक की स्थिति में 72 सीटों के लिए 25.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है, वहीं सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।
2 पीठासीन अधिकारी एवं 2 टीआई पर आयोग की कार्रवाई:
72 सीटों के लिए जारी मतदान की प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र में तैनात 2 पीठासीन अधिकारी एवं 2 टीआई को हटाने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इन सभी पर पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को उत्साहित किया जा रहा था। हालांकि जिनके खिलाफ आयोग ने कार्रवाई की है उनके नामों की जानकारी अभी नहीं दी गई है। मतदान प्रक्रिया समाप्ति के बाद देर शाम तक आयोग इनके नामों का खुलासा कर सकती है।
000