December 8, 2018
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ने उरला क्षेत्र का किया दौरा
रायपुर, 08 दिसंबर (आरएनएस)। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्री रितु शर्मा सिंह ने शुक्रवार श्रम कल्याण मंडल के उरला क्षेत्र के समस्त केंद्रों का दौरा कर वहां प्रशिक्षकों द्वारा श्रमिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। साथ ही प्रशिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। श्रीमती शर्मा ने दौरे के दौरान केंद्रों के अवलोकन के समय उपस्थित श्रमिकों से भी प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।