फ ाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की लूट
कोरबा 28 मई (आरएनएस)। सेंद्रीपाली से वसूली कर पामगढ़ वापस लौट रहे एक फ ाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को दो बाइकर्स लुटेरों ने अपना शिकार बनाते हुए 50 हजार रुपये लूट लिया। चलती बाइक से लुटेरों ने पैर से धक्का मारकर गिरा दिया, फिर बैग लूटकर चंपत हो गए। चैतमा के घुचवा बेरियर के पास दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोग सकते में है।
फाइनेंस कंपनी में कार्यरत पामगढ़ का रहने वाला आस्तिक पटेल सोमवार को रिकवरी करने कोरबा आया था। बताया जा रहा है कि सेंद्रीपाली से वसूली कर वापस पाली की ओर जा रहा था। इस बीच घुचवा बेरियर के पास सुबह करीब 11 बजे बाइक में पीछे से आए दो लुटेरे चलती गाड़ी से ही पैर से धक्का देकर गिरा दिए। वह कुछ समझ पाता इससे पहले पीछे बैठे लुटेरा फुर्ती से उतरा और उसका बैग लेकर वापस बाइक में बैठकर चंपत हो गया। आस्तिक के अनुसार बाइक चला रहा आरोपित चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, जबकि पीछे बैठा आरोपित का चेहरा उसने देखा है। घटना के बाद दोनों आरोपित पेंड्रारोड की ओर भागे। इस घटना की जानकारी मिलने पर चैतमा पुलिस चौकी व पाली थाना प्रभारी तत्काल हरकत में आए। जिले में नाकेबंदी कर जांच पड़ताल की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आरोपित भाग निकलने में सफल रहे। एक के बाद एक हो रही घटना की वजह से पुलिस के अफसर भी चिंतित है।