June 25, 2019
40 किलो आईईडी बरामद
बीजापुर , 25 जून (आरएनएस)। नेशनल हाईवे 63 पर मद्देड़ के निकट बीडीएस की टीम ने 40 किलो आईईडी बरामद किए। मामला मध्य थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली नाले के समीप का बताया गया है। बीडीएस के प्रमुख बलदेव चंद्राकर ने बताया कि यहां 3 में टिन के कनस्तर में रखे 20 – 20 किलो के दो आईडी थे इसके साथ ही 12 डेटोनेटर भी लगे हुए थे।
सुधीर जैन